बठिंडा, 17-04-2023 (प्रेस की ताकत)– बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में गोली चलने की घटना में पुलिस ने एक जवान को गिरफ्तार किया है। उसने ही आपसी दुश्मनी के चलते चार जवानों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि पंजाब पुलिस की टीम घटना की जांच कर रही है. विवेचना के दौरान चश्मदीद गुणर दिसाई मोहन जब विवेचना में शामिल हुए तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वजह निजी दुश्मनी बताई जा रही है पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT