श्री योग वेंदात सेवा समिति, पूज्य संत श्री आसारामजी बापू आश्रम पटियाला द्वारा वीर हकिकत राए माडल सिनियर सैकेंडरी स्कूल में मिसज सरला भटनागर एव स्कूल मैनेज्मेंट की आज्ञा व सहयोग से लड़कों का एक दिवसिय शिविर लगाया गया जिसमें सभी लड़कों को भारतीय संस्कृति परम्परा के अनुसार महत्व बताया गया लडकों को ऐहिक शिक्षा के इलावा आध्यात्मिक शिक्षा, अनुशासन , शिक्षा व हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के योगिक क्रियाएं, परिक्षा में अच्छे मार्कस लेने सम्बंधी, एव बच्चों को अपने माता पिता एव गुरुजनों का आदर करने के बारे में विस्तार से समझाया इसके इलावा बच्चों को पश्चिम वृतियों से जिनके कारण बच्चों का भविष्य का पतन हो रहा के बारे मेंअवगत कराया, बच्चों ने बडे ही ध्यान से सुना और अपने जीवन में अच्छे सरकारों को अपनाने के लिए विश्वास दिलाया स्कूल के प्रिंसिपल मिसज सरला भटनागर जी ने भी बच्चों को सम्बोधित किया और जीवन में अच्छे सस्कारों को अपनाने के लिए प्रोतसाहित किया एव समिति के प्रधान श्री प्रेम सिंह सोखल एवं सभी मैम्बरो का धन्यावाद किया