लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections) में अब ज्यादा वक्त नहीं है. ऐसे में राजनीतिक दलों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पार्टियां उन-उन राज्यों पर विशेष फोकस कर रही हैं जहां उनकी स्थिति अच्छी नहीं है. इस क्रम में पंजाब (Punjab) की बात करें तो यहां लोकसभा की 13 सीटें हैं. फिलहाल यहां आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सत्तारूढ़ है. जबकि कांग्रेस (Congress) , शिरोमणि अकाली दल (SAD) और बीजेपी भी यहां चुनावी रेस में है. अगर अभी चुनाव हुए तो कौन सी पार्टी कितनी सीटें जीतेगी, इसको लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे किया. जानते हैं जनता ने सर्वे में क्या कहा?
पंजाब के लिए कराए गए ओपिनियन पोल के नतीजे बताते हैं कि यहां की 13 में से 4-6 सीट आम आदमी पार्टी को मिलेगी. आप यहां की सत्तारूढ़ पार्टी हैं. वहीं, विपक्षी कांग्रेस को 5-7 सीटें मिलने के आसार हैं. केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी को 0-2 सीटें मिलने के आसार हैं. इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल के खाते में 0-2 सीटें जा सकती हैं.