चंडीगढ़ 14 सितम्बर ,2025
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान श्री हरमीत सिंह कालका ने आज ब्रिटेन में एक सिख महिला के साथ हुए भयानक और नस्लीय घृणा से प्रेरित बलात्कार की घिनौनी घटना पर गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए इसकी सख़्त शब्दों में निंदा की है।
सख़्त शब्दों में जारी एक बयान में श्री कालका ने कहा, “यह बर्बरता से भरा हिंसक कृत्य न केवल एक मासूम महिला के विरुद्ध अपराध है, बल्कि यह इंसानियत और समानता, न्याय तथा आदर्शों पर भी एक गंभीर हमला है। उन्होंने कहा कि ऐसे घृणा-प्रेरित अपराध किसी भी सभ्य समाज में कभी भी बर्दाश्त नहीं किए जा सकते।”
इस घटना को “बेहद दिल दहला देने वाली और गहरी पीड़ा उत्पन्न करने वाली” बताते हुए श्री कालका ने ब्रिटेन की सरकार और क़ानून-व्यवस्था एजेंसियों से तुरंत कार्रवाई करने की अपील की। उन्होंने माँग की कि दोषियों को तुरंत गिरफ़्तार कर कठोर सज़ा दी जाए और सिख समुदाय सहित अन्य निशाना बन रही जातियों और समुदायों की सुरक्षा के लिए ठोस एवं उचित कदम उठाए जाएँ।
श्री कालका ने ज़ोर देकर कहा, “सिख समुदाय हमेशा शांति, भाईचारे और मानवता की सेवा के लिए खड़ा रहा है। दुनियाभर की सरकारों का फ़र्ज़ है कि वे सिखों की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करें।” उन्होंने कहा कि ब्रिटेन सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि यह घिनौना अपराध बिना सज़ा के न रह जाए और सिख समुदाय निडर होकर जीवन जी सके।
अंत में श्री कालका ने पीड़ित महिला और उसके परिवार के साथ दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूरी एकजुटता व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि सिख समुदाय इस दुखद घड़ी में पूरी तरह उनके साथ खड़ा है।













