छिंदवाड़ा(भगवानदीन् साहू)- शिक्षा एव उत्तम संस्कार के लिए ख्याति प्राप्त संत श्री आशारामजी गुरूकुल के विद्यार्थियों ने राज्य स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में परचम लहरा कर जिले को गौरान्वित किया है। स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जिसमे बास्केटबॉल , वालीबॉल, और फुटबॉल प्रमुख है। राज्य शासन द्वारा इन प्रतियोगिताओ का आयोजन क्रमश ग्वालियर, डबरा ओर दमोह में सम्पन्न हुआ जिसमें प्रदेश के कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किये। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो में सर्वप्रथम बास्केटबॉल में सत्यम पिता विकास राजपूत बिहार, परमिंदर पिता रविन्द्र बेनिवाल हरयाणा, वालीबॉल में प्रकाश पिता पप्पू कुमार बिहार, ओम श्री पिता धीरेंद्र कुमार बिहार, फुटबॉल में आदित्य पिता रामविलास यादव पश्चिम बंगाल, पंकज पिता कृष्णा सिंह झारखंड प्रमुख हैं। इस अवसर पर गुरूकुल की संचालिका दर्शना खट्टर ने बताया कि आधुनिक शिक्षा और आध्यात्मिक शिक्षा के समन्वय के कारण बच्चों का चहुमुखी विकास होता हैं। योग, ध्यान, प्रणायाम के नियमित प्रयोग से विद्यार्थी शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत मजबूत होते है। कोरोना काल मे जब पूरा विश्व थम गया था तो हमारे विद्यार्थियों ने पढ़ाई के साथ साथ गांव गांव जाकर लाखो जरूरत मदो की सेवा कार्य मे सहायत की । गुरूकुल शिक्षा प्रणाली हमारी सनातन संस्कृति की सबसे प्राचीनतम प्रणाली है जिसे पूज्य बापूजी ने पुनः ह जीवित किया । इसके पूर्व भी गुरूकुल के विद्यार्थियों ने रास्ट्रीय स्तर तक कई अन्य प्रतियोगिताओ में परचम लहरा कर जिले को बार बार गौरणवित किया है । ऐसे अनेक कारणों के कारण यहाँ प्रतिवर्ष दाखिला हेतु भीड़ रहती है । सभी विद्यार्थियों को साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई, गुरूकुल की संचालिका दर्शना खट्टर, समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई, प्रबंधक सुशील सिंह परिहार, छात्रावास प्रभारी सोमनाथ पवार , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े, स्पोटर्स टीचर मोहन वर्मा , शुभम यादव ,रविकांत , जमील कुरैसी , खेलकूद प्रभारी दीपू चोरियां सहित समस्त स्टाफ ने शुभकामनायें दी













