नई दिल्ली 17 नवंबर, 2025
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका ने जानकारी देते हुए कहा कि नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी तथा उनके साथ शहीद हुए महान गुरसिख—भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दियाला जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित “धर्म रक्षक यात्रा” का दूसरा दिन दिल्ली की धरा पर आध्यात्मिक प्रकाश से परिपूर्ण रहा।
सरदार कालका ने बताया कि यह पवित्र यात्रा ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से, श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन हजूरी और पांच प्यारों की अगुवाई में आरम्भ होकर शादीपुर तक पहुँच चुकी है। दूर-दराज़ से आई संगत ने नगर कीर्तन के दिव्य दर्शन कर गुरघर की कृपा को अपने भीतर अनुभव किया।
उन्होंने बताया कि यह यात्रा आज पश्चिमी दिल्ली के विभिन्न इलाकों से होती हुई रात को गुरुद्वारा बाबा जोरावर सिंह–बाबा फतेह सिंह जी, फतेह नगर, दिल्ली में पहुँचकर विश्राम करेगी।
सरदार कालका ने कहा कि गुरु साहिब की महिमा से ओत-प्रोत यह यात्रा सिख संगत के मनों में अपार चढ़दी कला की जोत प्रज्ज्वलित कर रही है।
संगत की सुविधा लिए उन्होंने यह भी बताया कि पालकी साहिब की लाइव लोकेशन अब देखी जा सकती है। सभी सम्मानित संगत सदस्य दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर www.dsgmc.in पर क्लिक करें।













