ADVERTISEMENT
19-04-2023 (प्रेस की ताकत)– क्षेत्र में आई तेज आंधी के बाद बारिश से हुई ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और बारिश के कारण किसान परेशान हैं. खेती वाले गेहूं के नुकसान का डर
पहले से ही कुदरत के कहर का शिकार हो चुके किसानों की आज हो रही बारिश से सांसे थम चुकी हैं अब भी गेहूं की पकी फसल खेतों में कटने को तैयार है. हाल के हालात से किसानों को नुकसान का डर सता रहा है।













