कनाडा के मीडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में कनाडाई सरकार से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा है कि सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के आरोप ‘फाइव आइज’ खुफिया नेटवर्क के एक सहयोगी देश से मिली गोपनीय सूचनाओं पर आधारित हैं। सीबीसी न्यूज ने बृहस्पतिवार की अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि कनाडा की सरकार ने इस मामले में एक माह से जारी जांच में खुफिया जानकारी जुटाई हैं। कनाडाई सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, ‘इस खुफिया जानकारी में, कनाडा में मौजूद भारतीय राजदूतों और भारतीय अधिकारियों की आपस में की गई बातचीत है।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि खुफिया जानकारी केवल कनाडा से ही नहीं मिली है, इनमें से कुछ ‘फाइव आइज’ खुफिया नेटवर्क के एक अनाम सहयोगी से मिली हैं। ‘फाइव आइज’ में कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राजनीतिक संकट पर्दे के पीछे काफी तेजी से उजागर हुआ था। कनाडा के अधिकारी कई बार भारत गये और उन्होंने जांच में सहयोग की मांग की थी। इसमें कहा गया कि कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं खुफिया सलाहकार जोडी थॉमस अगस्त के मध्य में चार से अधिक दिन भारत में थे, इसके बाद सितंबर में भी वे पांच दिन भारत में थे।