गुरसराय,झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-आज 02 अगस्त 2021 को बुंदेलखंड क्रांति दल के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारी बारिश होने के बाबजूद झांसी जनपद में राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया । इस अवसर एक सभा की गई, जोरदार नारे लगाकर प्रदर्शन किया गया। प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन देकर मांग की गई कि शीघ्र ही पृथक बुंदेलखंड राज्य बनाया जाए। आज मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मो. नईम मंसूरी , युवा क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, नगर महासचिव विक्रम सिंह राठौर, राहुल त्रिवेदी, नीतू सिंह चौहान, पल्लवी अवस्थी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सिंह , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हर किशोर रजक, ज्ञान प्रकाश दुबे, लालू पंडित, जुबेर खान , बबीना विधान सभा प्रभारी बाबू सिंह यादव, जितेंद्र सिंह तोमर, आनंद अवस्थी, पन्ना लाल पटेल, राम लाल सोनी, सुरेश सिंह गहलौत आदि उपस्थित रहे।