छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- श्री शक्ति ट्रस्ट एवं संस्कृत पुस्तकोंन्नति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी आश्रम खजरी द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आदिवासी , अति गरीब , पिछड़े क्षेत्रों में दीपावली पर्व पर जरूरतमंदों को कम्बल ,वस्त्र , मिठाई , आनाज , दीपक , तेल , बाती , सत्साहित्य एवं अन्य सामग्री नि:शुल्क भेंट कर दीपावली पर्व मनाया । जिले भर में 1 माह से जारी भंडारे में जगह-जगह साध्वी रेखा बहन और साध्वी प्रतिमा बहन के सत्संग भी सम्पन्न हुए । शरद पूर्णिमा को लिंगा आश्रम से भंडारे की शुरुवात कर कार्तिक पूर्णिमा के बाद इसका समापन किया गया। समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि यह हम लोगों की गत 26 वर्षों की सेवा है। इस प्रकार की सेवा देश भर के 550 आश्रमों में की जा रही हैं । जिसमें जिले में लाखों तथा देश भर में पूज्य बापूजी की कृपा से करोड़ों करोड़ों जरूरतमंद लाभन्वित हुए। समिति द्वारा इस वर्ष जुन्नारदेव विकास खण्ड के पाताल कोट , परासिया विकास खण्ड के देवरी ग्राम के आसपास , अमरवाड़ा के धसनवाड़ा , बिछुआ , खमारपानी के आदिवासी क्षेत्रों में भंडारे किये गए साथ ही मूक बधिर स्कुल , व्रद्ध आश्रम एव कई सरकारी स्कूलों में भी भेंट दी गई । ब्लॉक स्तर की सभी समितियों को 50 – 50 ग्रामों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी । जिले के 3 लाख साधकों को निर्देशित किया गया था कि जो लोग जारी भंडारे में शामिल नही हो पाए वो अपने आसपास के 2- 4 गरीब परिवारों को मिठाई खिलाकर भेंट देकर ही दीपावली पर्व मनायें । यह अपनी सनातन संस्कृति की भी परम्परा है । जिले भर में जारी भंडारे में 7 लाख से अधिक जरूरत मंदों के लाभान्वित होने की खबर है । सभी भंडारे में आदर्श चुनावी आचार संहिता का विधिवत पालन किया गया । समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला अंत्योदय समिति के उपाध्यक्ष विलाश घोंघे ,जिला पंचायत की सदस्य ललिता घोंघे , सरपंच रूपेश कराडे उपस्थित हुए । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालक दर्शना खट्टर ,युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , M.R. पराड़कर , धनाराम सनोडिया , पी. आर. शेरके ,दामोदर इंग्ले , सुजीत सूर्यवंशी , दिलीप साहू , महिला समिति से सुमन डोईफोड़े, आशा इंग्ले , छाया सूर्यवंशी , विमल शेरके , डॉ. मीरा पराड़कर , दीपा डोडानी आदि ने अपनी अपनी सेवाएं दी । उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी भगवान दिन साहू ने दी ।













