छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- परम् पूज्य संत श्री आशारामजी आश्रम लिंगा में प्रतिमाह अमावस्या के समय भंडारे का आयोजन सम्पन्न होता हैं । जिसमें लिंगा आश्रम के आसपास के ग्रामों के हजारों जरूरतमंदों को राशन , वस्त्र भोजन प्रसादी एवं अन्य जरूरत की सामग्री भेंट की जाती है। लगभग डेढ़ वर्ष से प्रति माह यह आयोजन सम्पन्न हो रहें हैं । आज लिंगा आश्रम में साध्वी रेखा बहन का सत्संग सम्पन्न हुआ । पूज्य बापूजी का 87 वां अवतरण दिवस भी मनाया गया । साध्वी बहन ने श्रद्धालु भक्तों को स्वस्थ और प्रसन्न रहने के जरूरी टिप्स दिए साथ ही अपना मन ईश्वरीय आराधना में कैसे लगे , हम सब का कल्याण कैसे हो ; यह भी बताया । आश्रम में भंडारे के अलावा समय – समय पर अन्य कई जनहितैषी सेवाकार्य सम्पन्न होतें हैं। यहां संचालित सेवाकार्यों में स्थानीय जनप्रतिनिधि गण भी उपस्थित होते हैं। आश्रम प्रबंधन द्वारा आसपास के गरीब गुरुवों के विधिवत राशन कार्ड भी बनाये गए हैं । क्षेत्र के ग्रामीणों को प्रति माह इस भंडारे का इंतजार रहता है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अन्तोदय समिति के अध्यक्ष विलास घोंघे ,जिला पंचायत सदस्य ललिता घोंघे , मनोज वानखेड़े , सरपंच रूपेश कराड़े मुख्य रूप से उपस्थित रहे । इस दैवीय कार्य में साध्वी प्रतिमा बहन , चेतना बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरूकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , सुभाष इंग्ले , अशोक कराड़े , संजू कराड़े , अशोक मोरे , नारायण ताम्रकार, नागपुर समिति के पुण्य आत्मा जिनका भंडारे में विशेष योगदान रहता है जिसमें दामोदर इंग्ले , हितेश इंग्ले , आशा इंग्ले , नविता राठौड़ , जानकी बहन लता ताई ,अग्रवाल अम्मा प्रमुख हैं ।