नई दिल्ली, 27 नवंबर 2025
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली सरकार और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संयुक्त प्रयासों के तहत श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी और उनके साथ शहीद हुए महान गुरसिख भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दियाला जी के 350वें शहादत दिवस को समर्पित लाल किला मैदान, दिल्ली में आयोजित विशेष प्रदर्शनी तथा लाईट एंड साउंड शो को, संगत के अपार उत्साह और प्रेरणा के चलते, 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।
कालका ने बताया कि भाई मती दास जी संग्रहालय और उनके जीवन एवं अनुपम बलिदान पर आधारित लाईट एंड साउंड शो ने लाखों संगतों के दिलों को गहराई तक छुआ है। उन्होंने कहा कि संगत की भारी मांग और आध्यात्मिक जोश को देखते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिल्ली सरकार से समय बढ़ाने की विनती की थी, जिसे स्वीकारते हुए समयावधि बढ़ाने की मंज़ूरी प्रदान की गई।
सरदार हरमीत सिंह कालका ने संगत से अपील करते हुए कहा,
“हमारे महान शहीदों के बलिदान सदैव मानवता और धर्म की रक्षा के प्रतीक हैं। संगत से विनती है कि अपने परिवारों सहित बड़ी संख्या में लाल किला मैदान पहुंचकर इस ऐतिहासिक और आध्यात्मिक अवसर का लाभ प्राप्त करें।”
समागम के दौरान रूहानी कीर्तन, ऐतिहासिक वीडियो प्रस्तुति और शहीदों की जीवनी से जुड़े दृश्य–श्रव्य अनुभव के माध्यम से उनकी महान शहादत को समर्पित विशेष आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त होगी।













