सर्दी का मौसम अब पूरी तरह से अपनी रंगत में आ गया है। पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। शीत पर्यटन जोरों पर है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के अनेक इलाकों में सैलानियों का तांता लगा है। लंबा ‘वीकेंड’ होने से लोगों ने बर्फीले मौसम का ज्यादा लुत्फ उठाया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सड़क पर निकलने वाले सावधान रहें, क्योंकि सोमवार 25 दिसंबर से इस माह के अंत तक उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके घने कोहरे की चपेट में रहेंगे।
इस बीच, रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हरियाणा-पंजाब के अनेक इलाके एवं चंडीगढ़ में शाम से ही धुंध पड़ने लगी। देर शाम होते-होते अनेक इलाकों में विजिबिलिटी कम होने से कई जगहों पर जाम लग गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 25 से 28 दिसंबर तक घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है। इसने कहा कि 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हल्का कोहरा छाया रहेगा और न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। इस बीच, हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों में ‘व्हाइट क्रिसमस’ मनाने के लिए पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। उधर, कश्मीर में 2 दिनों की राहत के बाद रविवार को ठंड बढ़ गई और घाटी के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया।