पटियाला, 01-05-2023 (प्रेस की ताकत)– चालू हरि सीजन में पटियाला जिले में स्थापित 108 मंडियों में कल तक 8 लाख 75 हजार 611 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है. इसकी जानकारी देते हुए जिले की उपायुक्त साक्षी साहनी ने बताया कि मंडियों में पहुंचे सभी गेहूं की खरीद हो चुकी है और किसानों को 1828.93 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.
उन्होंने बताया कि अभी तक पनग्रेन से 289374 मीट्रिक टन, मार्कफेड से 212007 मीट्रिक टन, पनसप से 195615 मीट्रिक टन, वेयरहाउस से 155845 मीट्रिक टन और वावली से 22770 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है. उन्होंने कहा कि खरीदे गए गेहूं का उठान कार्य भी तेजी से चल रहा है और अब तक 65 प्रतिशत से अधिक गेहूं का उठान हो चुका है.
साक्षी साहनी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि फसल अवशेषों को जलाने की बजाय खेतों की उर्वरता बढ़ाने के लिए अवशेषों को खेतों में मिलाने को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए यह आवश्यक है कि हम सब मिलकर पर्यावरण की स्वच्छता के लिए प्रयास करें और यह सब के सहयोग से ही संभव हो सकता है।