RelatedPosts
ADVERTISEMENT
अम्बाला :- 21 वर्षों से अम्बाला शहर क्षेत्र में कार्य कर रही बिजली व्यवसायियों की संस्था अम्बाला इलैक्ट्रिकल डीलर्स एसोसिएशन रजि (ऐडा) की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन प्रधान राकेश मक्कड़ की अध्यक्षता में गत सांय अम्बाला शहर के एक होटल में किया गया। इस बैठक में सचिव राकेश अग्रवाल द्वारा संस्था की नियमित रूप से चल रही मुख्य गतिविधियों डायरी, टूर , कोष , दीपावली मिलन आदि बाबत चर्चा करते हुए इनका विवरण दिया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से रविन्दर ग्रोवर को दीपावली उत्सव का चेयरमैन नियुक्त किया गया व बजट घोषणा के साथ उनके साथ गोपाल कृष्ण शर्मा एवं गगनजोत सिंह को को-चेयरमैन एवं सदस्य का पदभार दिया गया। बैठक में डायरी 2022 का विवरण दिया गया व आगामी चेयरमैन सुनील ढिंगरा को अपनी 4 सदस्यीय कमेटी गठित के साथ एक लक्ष्य पूरा करने व 31 दिसंबर से पहले डायरी छापने का आग्रह किया गया । टूर चेयरमैन अंकित जैन द्वारा आयोजित मंसूरी टूर की सभी ने सराहना की व भविष्य के लिए संस्था का विदेश टूर ले जाने का लक्ष्य दिया गया जिस पर कोषाध्यक्ष प्रभदीप सिंह बजाज ने सहयोग देने की पहल की । संरक्षक सुभाष बत्तरा ने संस्था की चल रही नियमित गतिविधियों के अलावा सामाजिक सेवा कार्यों में आगे बढ़ने का आह्वान किया जिस पर सभी ने मोहर लगाते हुए आगामी सप्ताह में एक दिन जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती मरीजों हेतु दूध, फल, बिस्किट व ब्रैड सेवा का त्वरित निर्णय लिया व इसके अतिरिक्त संस्था इस मानसून सत्र में कम से कम अपने सदस्यों की संख्या अनुसार एक पौधा लगाने का कार्य करेगी व इसी वर्ष 15 अगस्त को ध्वजारोहण करेगी । रात्रि भोज के साथ सभी सदस्यों का बैठक में भाग लेने के लिए धन्यवाद करते हुए सभा समाप्ति की घोषणा की गई ।
Post Views: 94













