हरियाणा में ‘बदलाव यात्रा’ के जरिये सभी नब्बे हलकों को कवर कर चुकी आम आदमी पार्टी (आप) अब आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इस बीच, पार्टी ने जींद में प्रदेश स्तर की रैली करने का निर्णय लिया है। पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात करने के बाद रैली की तारीख तय की जाएगी। रैली में केजरीवाल के अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
संगठनात्मक गतिविधियों तथा लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आप के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राज्यसभा सांसद डॉ़ संदीप पाठक ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी और सभी जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बदलाव यात्रा को लेकर फीडबैक लिया और जींद में होने वाली महारैली की तैयारियों को लेकर बातचीत की। पाठक ने बैठक में आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों की तैयारियों और प्रदेश में आम आदमी पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर भी चर्चा की।
बैठक में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ़ सुशील गुप्ता, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ़ अशोक तंवर और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा मौजूद रहे। इसके अलावा बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारी सचिव, सह-सचिव, लोकसभा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक प्रभारी और सर्कल इंचार्जों ने हिस्सा लिया। आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा पूर्ण रूप से सफल रही है।