नई दिल्ली, 15 दिसंबर, 2025
हरमीत सिंह कालका, अध्यक्ष दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने एक बयान में बताया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा विसाखी पर्व एवं खालसा सजना दिवस के पावन अवसर पर पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुधामों के दर्शन हेतु 480 श्रद्धालुओं का विशेष जत्था 11 से 20 अप्रैल, 2026 तक भेजा जा रहा है।
सरदार कालका ने जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु श्री ननकाना साहिब, गुरुद्वारा सच्चा सौदा साहिब, गुरुद्वारा डेरा साहिब, लाहौर तथा श्री करतारपुर साहिब जैसे पवित्र धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस यात्रा के लिए किसी भी प्रकार की वीज़ा फीस नहीं ली जाएगी, जो संगत के लिए एक बड़ी सुविधा है।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा में शामिल होने के लिए यात्री का दिल्ली का मूल निवासी होना अनिवार्य है। यात्रा में शामिल होने के इच्छुक श्रद्धालु अपना पासपोर्ट, आधार कार्ड और चार फोटो शुक्रवार, 30 जनवरी 2026 तक यात्रा विभाग, कक्ष संख्या 3, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, नई दिल्ली के कार्यालय में जमा करा सकते हैं।
सरदार कालका ने बताया कि यात्रा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए टेलीफोन नंबर 9810070597 पर संपर्क किया जा सकता है।













