नई दिल्ली 21 जनवरी, 2026
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका ने आज बताया कि यहां नई दिल्ली नगर निगम के अध्यक्ष श्री केशव चंद्र के साथ डीएसजीएमसी के एक प्रतिनिधिमंडल की बैठक आयोजित की गई।
सरदार कालका ने कहा कि इस बैठक में राष्ट्रीय राजधानी में स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब, गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब तथा अन्य ऐतिहासिक सिख गुरुद्वारों के समग्र विकास, सुधार और सौंदर्यीकरण से संबंधित कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। डीएसजीएमसी और एन.डी.एम.सी. के बीच इस बात पर साझा सहमति बनी कि पवित्र धार्मिक स्थलों की आध्यात्मिक पवित्रता, ऐतिहासिक विरासत और धार्मिक मर्यादा को बनाए रखते हुए संगतों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नागरिक सुविधाओं और आधारभूत ढांचे को और बेहतर बनाया जाए।
सरदार हरमीत सिंह कालका ने जोर देकर कहा कि प्रस्तावित पहलों का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता, हरित क्षेत्र, प्रकाश व्यवस्था, पैदल आवागमन तथा समग्र सौंदर्य में सुधार करना है, बिना इन पवित्र स्थलों की मर्यादा और धार्मिक भावना से कोई समझौता किए। उन्होंने यह भी कहा कि ये गुरुद्वारे केवल सिख समाज के आध्यात्मिक केंद्र ही नहीं, बल्कि भारत की विशाल ऐतिहासिक और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के महत्वपूर्ण प्रतीक भी हैं।
एन.डी.एम.सी. के अध्यक्ष श्री केशव चंद्र जी ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि नई दिल्ली नगर निगम डीएसजीएमसी के साथ निकट समन्वय में कार्य करते हुए ऐतिहासिक गुरुद्वारों के आसपास योजनाबद्ध, संवेदनशील और टिकाऊ विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सरदार कालका ने इस बैठक को अत्यंत सकारात्मक और रचनात्मक बताते हुए कहा कि नागरिक प्रशासन और धार्मिक संस्थाओं के बीच इस प्रकार का सहयोग संगतों और श्रद्धालुओं के अनुभव को और बेहतर बनाने के साथ-साथ दिल्ली के ऐतिहासिक सिख धार्मिक स्थलों की पवित्रता और विरासत की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।












