पटियाला, 19 जनवरी 2026
सिख विद्वान, प्रख्यात अकादमिक व्यक्तित्व तथा स्कॉलर फील्ड्स पब्लिक स्कूल, पटियाला के चेयरमैन प्रोफेसर सुरिंदर सिंह चड्डा जी की पूज्य माता, माता सरदारनी सतवंत कौर जी का 15 जनवरी 2026 को संक्षिप्त बीमारी के उपरांत देहांत हो गया। माता जी के आकस्मिक निधन से न केवल पारिवारिक वर्ग, बल्कि धार्मिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक जगत में भी गहरा शोक व्याप्त है।
माता सरदारनी सतवंत कौर जी एक उच्च चरित्र वाली व्यक्तित्व थीं, जिन्होंने सदैव सेवा, सिमरन तथा मानवता के मूल मूल्यों को अपनी जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाए रखा। उनकी प्रेरणादायक जीवन यात्रा आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव मार्गदर्शक बनी रहेगी।
माता जी की आत्मिक शांति हेतु गुरबाणी कीर्तन एवं अंतिम अरदास का आयोजन 20 जनवरी 2026 को दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक गुरुद्वारा मोती बाग साहिब, पटियाला में किया जाएगा।












