खरड़, 30 सितम्बर 2025
अष्टमी के पावन एवं शुभ अवसर पर अनमोल मुस्कान कंती पत्नी दीप सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 21 नन्हीं कंजकाओं का पूरे सम्मान और परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार पूजन एवं सत्कार किया गया।
ट्रस्ट की ओर से कंजकाओं को लाल रंग की गोटेदार चुनरी, सुंदर हेयर बैंड, हाथों के रंगीन कंगन तथा प्रसाद के पैकेट भेंट किए गए। यह प्रतीकात्मक सम्मान, बेटियों के प्रति श्रद्धा, स्नेह और आदर का स्पष्ट संदेश था।
ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती अमरजीत कौर ने अपने संदेश में कहा –
“बेटियाँ केवल परिवार की शोभा ही नहीं, बल्कि देवी स्वरूप हैं। आज के दिन इनकी पूजा कर हम सनातन भारतीय संस्कारों को जीवंत रखते हैं। समाज का हर वर्ग बेटियों को उचित सम्मान और प्रेम देने में आगे आए।”
श्रीमती अमरजीत कौर ने यह भी बल दिया कि समाज में बेटियों का मान-सम्मान केवल रस्मों तक सीमित न रहे, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में उन्हें बराबर का दर्जा, सम्मान और अवसर प्राप्त होना चाहिए।