नई दिल्ली, 31 अगस्त – दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (डी.एस.जी.एम.सी.) के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका ने बताया कि आज दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सरदार मंजिंदर सिंह सिरसा और श्री कपिल मिश्रा द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आने वाले धन धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहादत दिवस को अत्यंत धूमधाम, श्रद्धा और गहन सम्मान के साथ मनाने संबंधी विचार-विमर्श किया गया।
सरदार हरमीत सिंह कालका ने बताया कि इस बैठक में डी.एस.जी.एम.सी. की टीम और अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि, “यह ऐतिहासिक अवसर हमें न केवल अपनी शहादत की विरासत को याद करने का अवसर देता है, बल्कि आने वाली पीढ़ी को गुरु साहिब के बलिदानों और उपदेशों से जोड़ने का भी सुनहरा अवसर प्रदान करता है।”
उन्होंने आगे कहा कि सभी तैयारियाँ बड़े ही सुनियोजित ढंग से की जा रही हैं ताकि यह आयोजन इतिहास में एक अमर छाप छोड़ सके और विश्वभर की संगत गुरु साहिब की बेमिसाल शहादत से रू-ब-रू हो सके।
ADVERTISEMENT