प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक में 27वें नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वो देश के युवाओं को संबोधित करेंगे।
इस फेस्टिवल में 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 8 हजार प्रतिभागी और कई टीमें भाग लेंगी। इससे पहले वे नासिक पहुंचे और डेढ़ किमी का रोड शो कर रहे हैं। इसके बाद वे कालाराम मंदिर जाएंगे। मोदी गोदावरी तट पर आरती भी करेंगे।
ADVERTISEMENT