समूचा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में है। इसके कारण जहां सड़क और हवाई यातायात तो प्रभावित है ही, 22 रेलगाड़ियां भी देरी से चल रहीं हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 31 दिसंबर तक हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।
कोहरे के कारण दृश्यता 20 से तीस मीटर तक रह गयी है। ऐसे में वाहन चालकों को सतर्क रहने एवं फॉग लाइट लगाकर चलने की सलाह दी गयी है। आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा, ‘उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों तथा हरियाणा और दिल्ली, दक्षिण पश्चिम राजस्थान तथा उत्तरी मध्य प्रदेश के दूर दराज के इलाकों में घने से बेहद घना कोहरा (0-25 मीटर) छाया रहा।’ इसमें कहा गया, ‘पटियाला, अंबाला, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, पालम, बरेली, लखनऊ, वाराणसी और ग्वालियर में दृश्यता 30 मीटर से कम रही।’ इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों में बताया गया कि सुबह नौ बजे दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 377 रहा जो ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में आता है।