छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी गुरुकुल में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। गुरुकुल में अध्ययनरत देश के 24 राज्यों के अलावा विदेशों से आये पालकों ने कार्यक्रम में शिरकत की । विद्यार्थियों ने सनातन संस्कृति से जुड़े अनगिनत कार्यक्रमों की रंगारंग मनमोहक प्रस्तुति दी । कार्यक्रम को मंगलमय चैनल एव अन्य संचार के माध्यम से विश्व के 199 देशों के लोगों ने लाइव टेलीकास्ट देखा । प्राचार्या कु. प्रिया सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष गुरुकुल का शत प्रतिशत रिजल्ट और खेलकूद एवं कई अन्य प्रतियोगिताओं में बच्चों ने राष्ट्र से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले को गौरान्वित किया है । बाल मेला , शैक्षणिक प्रदर्शनी में , विज्ञान , समाजिक विज्ञान , बायो , कम्प्यूटर आदि की प्रदर्शनी को सबने सराहा। लायन्स क्लब द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण का शिविर भी सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी म.प्र. के चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे , चांद महाविद्यालय के प्राचार्य अमर सिंह , आकाशवाणी केंद्र के अवधेश तिवारी , जिला जेल अधीक्षक यजुर्वेद वाघमारे , सेवा निवृत्त एस. डी. ओ. बृजमोहन मिश्रा , साहित्यकार नेमीचंद वर्मा , गोवर्धन यादव , शिक्षाविद राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त विनोद तिवारी , सी. एम. राइज स्कूल के प्राचार्य राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त अब्दुल हक , कन्या महाविद्यालय से उमा पांड्या , पत्रिका अखबार के सम्पादक संतोष सिंह , वरिष्ठ पत्रकार गोविंद चौरसिया , यूनिक कालेज के प्राचार्य अनिल सदाफल , सतीश देशपांडे , केंद्रीय विद्यालय के डी. के. सिंह , लायन्स क्लब के पूरनलाल राजलानी , आदि कई प्रतिष्ठित लोगों ने कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थित दी । मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम की जमकर सराहना की। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की देश विदेश में चर्चा रही । कार्यक्रम के अंत में गुरुकुल की संचालक दर्शना खट्टर , साध्वी नीलू बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के जयराम भाई , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , गुरुकुल प्रबंधक सुशील सिंह परिहार ने सभी का आभार व्यक्त किया ।