रोहतक, 21 नवंबर (हप्र)
भाजपा-जजपा सरकार पर अपने पूंजीपति चहेतों को 265 मार्गों पर हजारों प्राइवेट बस परमिट देने का आरोप लगाते हुए हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर रोहतक डिपो में बैठक कर विरोध जताया। बैठक की अध्यक्षता सभी डिपो प्रधानों के द्वारा की गई व संचालन मोर्चे के नेता जयकुंवार दहिया द्वारा किया गया। सांझा मोर्चा के वरिष्ठ नेता सुमेर सिवाच, जगदीप लाठर, वीरेंद्र सिगरोहा, अमीत महाराणा, जयभगवान कादयान, दिनेश हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि सरकार जनता की पसन्द, सस्ती व सुरक्षित सरकारी परिवहन सेवा को निजी हाथों में देना चाहती हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार प्रस्तावित प्राइवेट बस परमिट पॉलिसी को तुरन्त वापस ले और 10 मार्च व 23 जून की परिवहन मंत्री द्वारा मानी गई मांगों को लागू करे। सांझा मोर्चा नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार परमिट पॉलिसी को वापस व मानी गई मांगों को लागू नहीं किया गया तो प्रदेश भर के रोवेज कर्मचारी करनाल में 26 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान सुरेश नहरा, सुमेश कुंडू, जोगेंद्र ढुल,जोगेंद्र मलिक, सोनू हुड्डा, नरेश सिवाच, राजेश पंघाल, गिरिराज, जितेंद्र लाकड़ा, प्रदीप हुड्डा, अनिल धनखड़, बलजीत सिंह, सतबीर मुंढाल, रणबीर दहिया, सुधिर अहलावत, रोहित देशवाल, जोगेंद्र बल्हारा ,दीपक हुड्डा,सुनील, राजेश, जसबीर, राजीव, मंजीत, सत्यवान, जयपाल पानू, कुलदीप सतेंद्र हुड्डा, मनोज, सीधार्थ, आदि ने भाग लिया।













