चंडीगढ़, 21 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के पुलिस अधिकारियों को अब हर शिकायत का 3 महीने के भीतर निपटारा करना होगा। इससे अधिक अगर केस को खींचा गया तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। साथ ही, साइबर पुलिस थानों में कार्यरत कर्मचारियों में आईटी की दक्षता लाने के लिए उन्हें ट्रेनिंग दिलाई जाएगी ताकि वे अपराधियों से एक कदम आगे रह सकें। ऐसे कर्मियों को प्रशिक्षण दिलाने के लिए ट्रेनिंग मॉड्यूल आदि पर काम किया जाएगा।
मंगलवार को चंडीगढ़ में गृह विभाग के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने ये निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश की सभी टूटी-फूटी चौकियों व थानों को चिह्नित करने को कहा ताकि उनकी जगह नये आधुनिक भवन बनवाए जा सकें।
बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, डीजीपी शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी ममता सिंह, एडीजीपी ओपी सिंह, एडीजीपी एएस चावला, एडीजीपी कला रामचंद्रन, आईजी संजय कुमार, आईजी अमिताभ ढिल्लों, डीआईजी सिमरदीप सिंह, गृह विभाग के विशेष सचिव महावीर कौशिक मुख्य रूप से मौजूद रहे।
नशे को समाप्त करने के लिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के विभिन्न एंट्री प्वाइंट पर चैकिंग की जाए ताकि नशे की खेप को राज्य में आने से रोका जा सके। इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें बताया कि 4473 व्यक्तियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। उनसे हेराेइन, चरस, गांजा, ओपियम, पोपी स्ट्रा, कोकीन आदि बरामद की गई है। राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और जिला पुलिस के समन्वय हेतू एसओपी बना कर जारी कर दी है।
इसके अलावा 44 करोड़ 99 लाख 71 हजार 312 रुपये की 81 नशा तस्करों की संपत्ति को अटैच किया है। 2023 में 12 करोड़ 41 लाख 30 हजार 950 रुपये की 14 नशा तस्करों की 108 संपत्तियों को जब्त किया है। विज ने नशामुक्ति केंद्रों की जांच के भी निर्देश दिए। बैठक में यातायात के मुदे पर गृह मंत्री ने कहा कि प्रत्येक वर्ष लगभग 6 हजार लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटनाओं में होती है। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यातायात नियमों को सख्ती से लागू करना अनिवार्य है।
गृह मंत्री को बताया कि करनाल में 100 सीसीटीवी कैमरों को आपरेट करने के लिए एक सेंटर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। साथ ही, हाईवे पर सीसीटीवी कैमरों को स्थापित किया है। बैठक में बताया गया कि 12 जिलों में सीसीटीवी कैमरों को स्थापित कर ऑनलाइन चालान जारी करने का काम शुरू हो चुका है। शेष जिलों में ऑनलाइन चालान जारी करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। विज ने लेन ड्राइविंग पर कड़ा संज्ञान लेते हुए बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में लेन ड्राइविग के नियमों को पूर्णतः लागू करवाएं और इसके लिए लेन तोड़ने वाले चालकों के चालान किए जाएं।
सॉफ्ट स्किल पर किया जा रहा काम
गृह मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों के साथ पुलिस का व्यवहार अच्छा हो, इसके लिए पुलिस कर्मचारियों के सॉफ्ट स्किल पर काम किया जा रहा है। जिला स्तर पर पुलिस-पब्लिक कमेटी की बैठक प्रत्येक महीने के अंतिम बुधवार को आयोजित की जानी निश्चित की है ताकि संबंधित क्षेत्र के विभिन्न मुदों का निपटान किया जा सकें। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि सरकार और आम व्यक्ति की दूरी को कम किया जाए ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुलभ तरीके से सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
हर माह होगी समीक्षा बैठक
विज ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक हर माह के दूसरे मंगलवार को होगी। इसमें पुलिस की प्रत्येक शाखा के मुखिया उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक महीने के पहले सप्ताह में नारकोटिक्स की नशामुक्ति को लेकर बैठक का आयोजन होगा।
पुलिस कर्मियों हेतू नये आवास
पुलिस विभाग में कर्मियों की कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पुलिस चौकियों व थानों के नवीनीकरण के साथ-साथ पुलिस कर्मियों हेतू नए आवास बनाए जाएं तथा पुलिस थानों में कुक व किचन की सुविधा भी होनी चाहिए।