India 15 September2023 (Press ki Taquat)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अपने दो कार्यक्रमों में विपक्ष पर तीखा हमला बोला। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ‘विजय शंखनाद’ रैली में विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि देश के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि विपक्षी गठबंधन भारत की संस्कृति और भारत को मिटाना चाहता है। उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों को आपने पिछले नौ वर्षों से (केंद्र में) सत्ता से दूर रखा और जो लगातार चुनाव हार रहे हैं, वे अब आपके खिलाफ इतनी नफरत से भर गए हैं कि वे अब आपकी पहचान और आपकी संस्कृति को निशाना बना रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मिलकर एक ‘इंडी’ गठबंधन बनाया है जिसे कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं, लेकिन ‘इंडी’ गठबंधन ने तय किया है कि वह भारत की सनातन संस्कृति को समाप्त करके रहेगा|