शिमला, 23 जुलाई (प्रेस की ताकत ब्यूरो)
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मिडल बाजार में एक रेस्तरां में बीती 18 जुलाई को हुए धमाके की जांच का सच जल्द सामने आ सकता है। धमाके की जांच में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड एनएसजी भी आज से शामिल हो गई है। एनएसजी के एक दल ने आज घटनास्थल का दौरा किया और इस धमाके की जांच से संबंधित साक्ष्य जुटाए। एनएसजी की टीम के साथ फोरेंसिक विशेषज्ञों ने भी घटनास्थल की जांच की। अभी तक इस धमाके की शिमला पुलिस ही जांच कर रही थी। पुलिस की दलील है कि एलपीजी गैस के रिसाव के कारण रेस्तरां की रसोई में वैक्यूम बना जिससे ये धमाका हुआ। प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के अनुसार एनएसजी की जांच किसी भी धमाके के मामले में एक नियमित प्रक्रिया है। उनका कहना है कि प्रदेश पुलिस पहले ही इस मामले की जांच में जुटी है।
हालांकि स्थानीय लोग और प्रत्यक्षदर्शी पुलिस की इस दलील से सहमत नहीं हैं और वे इसमें किसी आतंकी साजिश की आशंका जता रहे हैं। इसी के चलते अब एनएसजी इस मामले की जांच में शामिल हुई है। इस घटना में 14 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी घटनास्थल का दौरा कर इसमें किसी बाहरी साजिश की आशंका जताई थी। इस घटना में मिडल बाजार में 7 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई थी और माल रोड के भी कुछ शो रूम को भारी नुकसान हुआ था।