छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- संत श्री आशारामजी बापू की कृपा से 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक सूरत आश्रम में ध्यान योग शिविर सम्पन्न होगा । आध्यात्मिक उन्नति और भौतिक उन्नति हेतु ऐसे शिविरों की महत्ता होती है जिससे साधको का सम्पूर्ण विकास होता है जिसमें देश के प्रसिद्ध वक्ता साधकों को ध्यान की आध्यात्मिकता की अनुभूति कराएंगे । समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि इस समय पूरे जिले में स्कूलों में अन्य धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में तुलसी पूजन की धूम है । जिला कलेक्टर के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने भी तुलसी पूजन मनाए जाने का आदेश जारी किया है । पूज्य बापूजी के सूरत आश्रम में विशाल ध्यान योग शिविर का आयोजन किया गया है । जिले से जाने वाले साधक भक्त अपना रजिस्ट्रेशन आश्रम में सुरक्षित करवा लें। पूरे देश से लाखों साधक भक्तों के सूरत आश्रम पहुंचने की प्रबल संभावना है।













