लखनऊ(विशाल वर्मा)-यद्यपि वर्तमान में माननीय उच्च न्यायालय की ओर से उ0 प्र0 नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा पर रोक है तथापि नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अन्य तैयारियों, सुरक्षा, कानून एवं व्यवस्था की तैयारी की समीक्षा एवं योजना बनाने के सन्दर्भ कल बीती 13 दिसम्बर को उ0 प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक हुई। सूत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि चुनाव की तारीखों के लिए माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश की प्रतीक्षा के साथ ही अन्य तैयारियाँ, चुनावों की चरणबद्ध योजना, सुरक्षा हेतु आवश्यक पुलिस बल आदि की तैयारियाँ हो चुकी हैं। उ0 प्र0 प्रान्त 18 मण्डलों में विभाजित है। इनमें सम्भावित तीन चरणों में प्रत्येक चरण में प्रत्येक मण्डल के कम से कम एक जिले एवं बड़े मण्डलों के दो या अधिक जिलों में चुनाव आयोजित करने करने की योजना है।













