छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से विश्व भर में मनाया जाने वाला तुलसी पूजन दिवस की धूम पूरे जिले में है । श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में प्रत्येक धार्मिक आयोजनो में और स्कूल- स्कूल में विधिवत तुलसी पूजन दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हो रहें हैं। तुलसी पौधा का धार्मिक , आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व है । हमारी सनातन संस्कृति में हर शुभ कार्य , पूजा अर्चना में तुलसी दल का उपयोग सर्वविदित है । तुलसी पौधा वास्तुदोष निवारण करता है। तुसली दल के नियमित सेवन से शरीर की असंख्य बीमारियां दूर होती हैं। तुलसी पौधा 24 घण्टे ऑक्सीजन प्रदान करता है। इसीलिए पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से तुलसी पौधा आवश्यक है । बच्चों को , विद्यार्थियों को तुलसी पौधे के महत्व से अवगत कराने के उद्देश्य से जिले भर के स्कूलों में तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजित हो रहें हैं। मुख्य कार्यक्रम 25 दिसम्बर को सम्पन्न होगा । जिले में जगह – जगह हो रहे आयोजन में श्री शक्ति ट्रस्ट एव सँस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी आश्रम खजरी का योगदान सराहनीय है । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरूकुल की संचालक दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , सुजीत सूर्यवंशी , शम्भू दयाल साहू , महिला समिति से सुमन डोईफोड़े , छाया सूर्यवंशी , पूनम मक्कड़ , वनीता सनोडिया ,कविता सूर्यवंशी , शिवानी साहू , शकुंतला कराडे , योगिता पराडकर , आदि ने अपनी अपनी सेवाएं दी।













