लखनऊ (विशाल वर्मा)-केजीएमयू (किंग जाॅज्र्स चिकित्सा विश्वविद्यालय) में अब स्नातक स्तर पर भी चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को शोध के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक योजना घोषित की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत् चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र किसी विषय पर अपना शोधपत्र तैयार करेंगे। जिसे वह डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर के पास जमा करायेंगे। मूल्यांकन के बाद ऐसे शोधपत्रों में से कुछ को राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की कान्फ्रेन्श में पढ़ने के लिए चयनित किया जाएगा। यदि वह शोधपत्र राष्ट्रीय अथवा अन्र्राष्ट्रीय स्तर की कान्फ्रेन्श में पढ़ने हेतु चयनित होता है, तो उस शोधपत्र को तैयार करने वाले विद्यार्थी को प्रोत्साहन राशि के रूप में पजीकरण शुल्क एवं यात्रा खर्च की प्रतिपूर्ति हेतु धनराशि प्रदान की जाएगी।













