नारी शक्ति का गौरव, दृढ़ निश्चयी, समाज में न्याय एवं धर्म की प्रतिमूर्ति, महान योद्धा रीना सिंगला अध्यक्षा अम्बाला राष्ट्रीय महिला परिषद अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् ने आप आदमी पार्टी के सोमवार को अम्बाला कैंट में हुए धरना प्रदर्शन पर अपना रोष प्रकट करते हुए कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी अपनी झूठी बातों और झूठे तथ्यों से जनता को गुमराह कर रही है. उस धरना प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने समाज में अराजकता, आतंकवाद और गुंडागर्दी फ़ैलाने वाली बातें बोलीं. ऐसे लोग न केवल नफरत फैला रहे हैं, बल्कि अच्छे लोगों की छवि खराब कर रहे हैं। ऐसे लोग न केवल जहरीली नफरत और अहिंसा फैलाते हैं बिल्क आतंकवाद को भड़काने में भी सक्षम हैं. उसने बोला कि ‘मैं नहीं मानता कोई जे इ, कोई एसडीओ, कोई एक्सईएन, कोई चीफ इंजीनियर, इनके बिना हिम्मत रखता हो, एक रुपया भी खाने की. हो ही नहीं सकता, आप ही बताओ ना, कोई पुलिस वाला अपने एसपी के बिना कर लेगा कुछ, इतनी हिम्मत होनी चाहिए ना, तो कोई तो बचा रहा है ऊपर से.’ यह सब बोलना बहुत निंदनीय और शर्मनाक है. अगर बात करनी है तो सच्चाई से और तथ्यों पर करो। जनता अब पहले जैसी बेवकूफ नहीं रही है और ना ही गुमराह होगी। आम आदमी पार्टी की बातें ज्यादातर वेहले बैठे लोगों की टाइमपास बातें ज्यादा लगती हैं, जिनके पास ना कोई काम है ना कोई जनहित का मुद्दा, सिर्फ चुगलियां करनी हैं. ऐसी बेकार बातों से देश नहीं चलता। मैंने कांग्रेस का शासन भी देखा है और आम आदमी पार्टी का भी देखा है. आर्मी स्कूल में हमारे देश के जवानों के बच्चों के स्कूल के टीचर्स के द्वारा एक तरफ से बिना किसी कारण के गुंडागर्दी के चलते भरी सभा में 800 बच्चों के बीच 8 से 10 बच्चों के जबरदस्ती बाल काट दिए दिए थे. उस टाइम भाजपा सरकार की वजह से ही मुझे न्याय मिल पाया था. गृह मंत्री अनिल विज के पास एप्लीकेशन जाने के बाद ही उन आरोपी टीचर्स पर मुकदमा दर्ज हुआ था. इसी तरह मैं 2007 से अपने पिताजी के साथ हुए अन्याय के लिए लड़ाई लड़ रही थी. मेरे खुद के मामा ने मेरे पिता जी के मरने के 5 दिन के बाद मेरे पिताजी को जिंदा दिखा कर उनके नाम से एफिडेविट बनवा कर उनकी प्रॉपर्टी हथिया ली थी. कांग्रेस के शासनकाल में मैं भागती रही, परंतु भाजपा के शासनकाल में आकर सत्य की जीत हुई. ठीक है हर पार्टी में कुछ चीजें गलत हो सकती हैं पर जो सही हुआ है उसको भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। जबकि मेरा खुद का मामा जिसने मेरे पापा के जाली दस्तावेज बनवाए, वह भाजपा में बहुत पुराने समय से जुड़ा हुआ था और कांग्रेस के शासनकाल में उसकी कांग्रेस वालों से भी दोस्ती थी. पर भाजपा का शासन काल आने के बाद भाजपा का ही कार्यकर्ता होते हुए भी एक आरोपी को शह ना मिल सकी और उसको किसी ने फेवर नहीं किया। जब इस बात का मैंने खुलासा किया कि मेरा मामा भाजपा में होने का फायदा उठाकर पुलिस पर दबाव बना रहा है तो वह दवाब खत्म हो गया. आम आदमी पार्टी में मैंने पहले कुछ महीने काम किया है, मैंने देखा है इनका काम है कि सुबह ही एक प्रेस नोट बन कर आ जाता है, जिसमें लिखा होता है सारा दिन क्या क्या बोलना है, किस-किस के खिलाफ बोलना है, पर अगर आपने देखा हो मैंने उन पांच महीनों में अपने देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, जिनके आदर्श और संस्कारों पर मैं चल रही हूं, उनके खिलाफ मैंने कभी भी एक बात नहीं बोली। इसी तरह हमारे हरियाणा के गृहमंत्री माननीय अनिल विज के लिए बहुत कुछ गलत लिखकर आता था पर मैंने कभी अपने पिता तुल्य अनिल विज के खिलाफ कभी कोई गलत बात नहीं बोली क्योंकि मेरा मन जानता है कि अनिल विज इस उम्र में भी अपनी क्षमता से ज्यादा हम सबके लिए काम कर रहे हैं. इतने विभाग उनको दिए गए हैं, पर उनके स्वास्थ्य की जो स्थिति है, उसके बावजूद भी वो हर आने वाले को पूछते हैं. उनसे दो-तीन बार मिली, उन्होंने बहुत प्यार से और बेटा कह कर बात की है. इसलिए आम आदमी पार्टी ने अंबाला कैंट में एक धरना देकर जो शोर-शराबा किया, रास्ता बाधित किया, जिसमें वह अनिल विज
के खिलाफ और अम्बाला पुलिस अधीक्षक के खिलाफ बोले, बहुत निन्दनीय है. 30 साल से जिस नेता को अंबाला की जनता निर्विरोध चुन रही है, 30 साल से लगातार अपना नेता बना रही है, उस पर उंगली उठा रहे हैं ये लोग. इनको शर्म नहीं आती, अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए अगर इनको बोलना है उन लोगों के नाम बोलो जो उनकी शह में गलत काम कर रहे हैं या पुलिस अधीक्षक के नाम पर जो पुलिस कर्मचारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं. इन्होंने बहुत गलत बात बोलीं जोकि बहुत शर्मनाक है. इससे जो लोग पुलिस अधीक्षक के ऑफिस में रोज लाइने बनाकर, एक विश्वास के साथ, एक आस के साथ जाते हैं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं नेउनका विश्वास तोड़ने का गुनाह किया है . इससे लोगों को गुमराह कर रहे हैं. इस सब से देश में आतंकवाद, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार बढ़ेगा क्योंकि लोग यह सोच कर पुलिस अधीक्षक के पास जा रहे है, वे हमारी बात सुनेंगे, हमें नीचे वाले अब तंग नहीं करेंगे, हमें न्याय मिलेगा, आम आदमी पार्टी तो उनको हिंसक होना सीखा रही है. यह तो लोगों को यह सीखा रहे हैं कि पुलिस अधीक्षक भी गलत हैं. उसके पास मत जाओ, तुम नीचे वालों को पैसे खिलाते रहो, भ्रष्टाचार करवाते रहो और अपनी मनमर्जियां करवाते रहो. इंसान जाए तो फिर कहां जाए? इसलिए मेरी जनता से प्रार्थना है कि आम आदमी पार्टी के पीछे मत लगे. पंजाब में जीतना इनका एक तुका था, जो कि वहां पर भाजपा पहले कभी ज्यादा एक्टिव नहीं रही है, इस वजह से इन को मौका मिल गया, क्योंकि लोग कांग्रेस से भी बहुत ज्यादा दुखी हो चुके हैं. उसी दौरान अन्य चार राज्यों में भी चुनाव हुए, उन सब में भाजपा जीती है. अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् हिंदू और हिंदुत्व को बचने के लिए हमेशा कार्यरत रहता है. ऐसी गलत ताकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो अनिल विज जैसे कर्मठ और ईमानदार हिन्दू नेता के ऊपर झूठे इलज़ाम लगा रहे हैं. इनपर जनता को गुमराह करने के लिए सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।













