अम्बेडकर जयंती के अवसर पर बाबासाहेब भीम राव अम्बेडेकर यूथ क्लब, कालपी द्वारा कबड्डी कि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आस पास के इलाक़ों से 40 से ज़्यादा टीमों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी अम्बाला के ज़िला संगठन मंत्री गगनदीप सिंह कपूर बतौर मुख्यतिथि पहुँचे। उन्होंने वहाँ पहुँचे सभी खिलाड़ियों एवं प्रतिभावान युवाओं को अपने संबोधन में उनके खेल के प्रति उत्साह को जम के सराहा। उन्होंने कहा आज ज़िले में नशा खुले आम बिक रहा है और बेरोज़गारी चरम पर है। ऐसे में युवा नशे के जाल में फस जाता है और अपने व अपने परिवार का जीवन नष्ट कर लेता है।उन्होंने कहा ऐसे में खेल कूद ना सिर्फ़ युवाओं को नशे से दूर रखता है बल्कि उन्हें स्वस्थ भी रखता है। उन्होंने कालपी के सभी युवाओं जिन्होंने इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया उन्हें बधाई व शुभकामनाए दी और कहा कि इलाक़े में ऐसी और प्रतियोगिताएँ होनी चाहिए ताकी युवा सही दिशा में कार्यरत रहे। उन्होंने कहा हरियाणा में देश में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी है जो युवाओं को नशे एवं अपराध की तरफ धकेल रही है। वहीं खट्टर सरकार कभी पर्ची खर्ची से नौकरियाँ बाँट कर या बार बार परीक्षाएँ टाल कर या रद्द करके प्रदेश में युवाओं के सपनों को कुचलने में लगी है।













