पटियाला ,१३ अगस्त (कवलजीत कम्बोज): स्वतंत्रता दिवस के समागम संबंधी आज पटियाला के राजा बलिंदर सिंह स्पोर्ट्स कंपलेक्स (पोलो ग्राउंड) तिरंगा झंडा लहराने और फुल ड्रेस रिहर्सल का जायजा पटियाला के डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित और पटियाला जिला के एसएसपी संदीप कुमार गर्ग की तरफ से लिया गया। वही टिफन बम मिलने के बाद पटियाला जिला के एसएसपी संदीप कुमार गर्ग ने बताया कि हमारी तरफ से 15 अगस्त के मद्देनजर पटियाला में हर तरफ नाकाबंदी की गई है और 15 अगस्त वाले दिन पटियाला के पोलो ग्राउंड में लोकल बॉडी मंत्री ब्रममहिंद्रा की तरफ से तिरंगा झंडा लहराने की रस्म अदा की जाएगी और हमारी तरफ से उसी को देखते हुए 3500 से 4,000 मुलायम यहां पर तैनात किए गए हैं।