छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री योग वेदांत सेवा समिति के साधकों ने पुज्य संत श्री आशारामजी बापू का 87 वां अवतरण दिवस – ” विश्व सेवा सत्संग दिवस ” के रूप में मनाया। जिले भर में जगह – जगह संकीर्तन यात्रा निकाली गई , जिला चिकित्सालय में मरीजों को ओर व्रद्ध आश्रम में फल वितरण , आम राहगीरों को छाछ , शरबत , तथा गरीब ,जरूरतमंदों को वस्त्र , राशन भेंट किया । पूरे शहर में बड़ी – बड़ी होर्डिंग एवं ऑटो , बस में पोस्टर लगाए गए । खजरी आश्रम में आज कई दैवीय कार्य सम्पन्न हुए। सुबह से ही साधक भक्तों का तांता लगा रहा । साध्वी रेखा बहन का सत्संग सम्पन्न हुआ । साध्वी बहन ने बताया कि पूज्य बापूजी ऐसे पहले सन्त हैं जिनका अवतरण दिवस मनाया जाता है। वो भी गरीब , गुरुवों की सेवा कर के पूरे देश भर में जगह- जगह यह आयोजन सम्पन्न हो रहें हैं । जिसमें जिले में हजारों तथा पूरे देश में करोड़ों – करोड़ों लोगों के लाभांवित होने की खबर है । सन्तों और भगवान का अवतरण इस धरा पर किसी विशेष उद्देश्य के निमित्त होता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक ( बंटी ) साहू जिला पंचायत सदस्य ललिता विलाश घोंघे पत्रकार गोविंद चौरसिया ,मुख्य रूप से उपस्थित हुए । शाम 4:00 बजे गुरूकुल से संकीर्तन यात्रा निकाली गई जिसने पूरे नगर को हरिमय किया । कीर्तन यात्रा का जगह – जगह पर भव्य स्वागत हुआ । पिछले 1 माह से जारी इस आयोजन में 87 हजार से अधिक लोग लाभांवित होने की खबर है । इस दैवीय कार्य में साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , गेंदराव कराडे ,महेश चुगलानी , धनाराम सनोडिया , विशाल चवुत्रे , शम्भूदयाल साहू ,चेतराम रघुवंसी, राजकुमार चोरियां , महिला समिति से सुमन डोईफोड़े , विमल शेरके , छाया सूर्यवंशी , डॉ. मीरा पराडकर , शकुंतला कराड़े , निर्मला पटेल , दीपा डोडानी , आदि ने अपनी अपनी सेवाएं दीं ।