नई दिल्ली, 6 जनवरी 2026
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुद्वारा गुरु संगत सभा (तिराई बिरादरी), 20-बी, तिलक नगर में प्रबंधकों द्वारा 12 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक 62वां गुरमत समागम पूर्ण श्रद्धा, सम्मान एवं गुरमत मर्यादा के अनुसार आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान श्री अखंड पाठ साहिब की पावन लड़ी सजाई जाएगी।
सरदार हरमीत सिंह कालका ने इस पावन समागम के संबंध में विशेष रूप से आमंत्रण पत्र देने आए समस्त प्रबंधकों का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे गुरमत समागम संगतों को गुरबाणी से जोड़कर आत्मिक बल प्रदान करते हैं तथा समाज में चढ़दी कला का संदेश देते हैं।
उन्होंने समस्त संगतों से अपील की कि वे इस महान गुरमत समागम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर गुरु साहिब की अपार कृपा के भागी बनें तथा अपने जीवन को गुरबाणी की शिक्षाओं के अनुरूप सफल एवं अर्थपूर्ण बनाएं।













