RelatedPosts
ADVERTISEMENT
मोरनी 27 अप्रैल 2022 दिन बुधवार को हल्का कालका के टगरा हरी सिंह से ले कर टगरा कंगन तक की सड़क के सुधारीकरण का शिलान्यास जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला अध्यक्ष पंचकुला भाग सिंह दमदमा ने किया।
दमदमा ने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद करते हुए कहा के दुष्यंत चौटाला हल्का कालका की जनता को लगातार क्षेत्र की सड़कों के नवीनीकरण की सौगात दे रहे है।
दमदमा ने बताया के इस सड़क में पानी की निकासी के लिए तीन पुलियों का निर्माण व सड़क के दोनो तरफ पानी निकासी के लिए ड्रेन बनाई जाएगी। ओर इस सड़क की चौड़ाई 12 फूट से बढ़ा कर 24 फूट कर दी गई है,जिसमे 18 फूट में ब्लैक रोड व दोनो तरफ 3-3 फूट इंटरलॉक टाइल्स लगाई जाएंगी।ओर 4 महीने में इस रोड का निर्माण किया जाएगा!
इस सड़क के सुधारीकरण के लिए टगरा कंगन रोड रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक श्याम सिंह कोहली,प्रधान सुखराज शर्मा व महासचिव शक्ति चंद सहित क्षेत्रवासियों का काफी योगदान रहा।
इस मौके पर जजपा ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल नांकपुर,जिला कार्यालय सचिव गुरबचन पूंज कोटियां,एससी सेल प्रदेश उपाध्यक्ष गुरदेव चरणीय,यू एल बी प्रदेश उपाध्यक्ष विशंबर पाठक,राकेश शर्मा,राजेंद्र दमदमा,जिंदर पापलोहा,रिमी टगरा,टोनी माजरा, तुषार शर्मा,हरी चंद कश्यप,वरिंदर काला,अभिषेक गुर्जर कालका,सरपंच ओम पाल शर्मा,सरपंच प्रदीप कुमार नंदपुर,कांति चौधरी आदि साथी मौजूद रहे।
दमदमा ने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद करते हुए कहा के दुष्यंत चौटाला हल्का कालका की जनता को लगातार क्षेत्र की सड़कों के नवीनीकरण की सौगात दे रहे है।
दमदमा ने बताया के इस सड़क में पानी की निकासी के लिए तीन पुलियों का निर्माण व सड़क के दोनो तरफ पानी निकासी के लिए ड्रेन बनाई जाएगी। ओर इस सड़क की चौड़ाई 12 फूट से बढ़ा कर 24 फूट कर दी गई है,जिसमे 18 फूट में ब्लैक रोड व दोनो तरफ 3-3 फूट इंटरलॉक टाइल्स लगाई जाएंगी।ओर 4 महीने में इस रोड का निर्माण किया जाएगा!
इस सड़क के सुधारीकरण के लिए टगरा कंगन रोड रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक श्याम सिंह कोहली,प्रधान सुखराज शर्मा व महासचिव शक्ति चंद सहित क्षेत्रवासियों का काफी योगदान रहा।
इस मौके पर जजपा ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल नांकपुर,जिला कार्यालय सचिव गुरबचन पूंज कोटियां,एससी सेल प्रदेश उपाध्यक्ष गुरदेव चरणीय,यू एल बी प्रदेश उपाध्यक्ष विशंबर पाठक,राकेश शर्मा,राजेंद्र दमदमा,जिंदर पापलोहा,रिमी टगरा,टोनी माजरा, तुषार शर्मा,हरी चंद कश्यप,वरिंदर काला,अभिषेक गुर्जर कालका,सरपंच ओम पाल शर्मा,सरपंच प्रदीप कुमार नंदपुर,कांति चौधरी आदि साथी मौजूद रहे।
Post Views: 70













