मोरनी/पंचकूला, 20 नवंबर (निस/हप्र)
जिले के पर्यटन स्थल मोरनी से टिक्कर ताल जा रही एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकरा गई। हादसे में 6 छात्र और 2 टीचर घायल के घायल होने का समाचार है। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों और डायल 112 सहित पुलिस टीम ने छात्रों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से मोरनी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। हादसे में एक टीचर की बाजू फ्रेक्चर हो गई।
जानकारी के अनुसार अगर चालक बस को पहाड़ की ओर न मोड़ता तो बस खाई में चले जाती और हादसा भयंकर होता। बस हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। मोरनी चौकी इंचार्ज ने घायल हुए बच्चों को एम्बुलेंस की सहायता से मोरनी पीएचसी भेजा जहां से उन्हें पंचकूला के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के गुरु नानक पब्लिक स्कूल बस में 35 के करीब बच्चे सवार थे। जहां बस पहाड़ से टकराई हे, वहां दूसरी तरफ गहरी खाई थी। हादसे में घायल हुए 7 बच्चों को पंचकूला के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। घायलों में छात्र परनीत के सिर पर चोट लगी और दो अध्यापिकाओं गीता शर्मा के बाजू और विनीता जैन के कूल्हे पर चोट लगी है। मोरनी पुलिस चौकी इंचार्ज कमलदीप ने बताया कि हादसे का कारण बस की ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। इससे बस अनियंत्रित हो गयी। गनीमत रही की इस हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ। हादसे को लेकर बच्चों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस गुरु नानक पब्लिक स्कूल मुल्लापुर की है। स्थानीय लोगों ने कहा कि मोरनी टिक्कर ताल रोड बारिश के बाद गिरे मलबे का उठान न होने के कारण काफी संकरा हो गया है जिससे इसपर हादसे की संभावना बढ़ गई है। लोक निर्माण विभाग सड़क पर पड़े मलबे को उठाकर वाहनों के लिए सड़क को चौड़ा करे ताकि एक्सीडेंट न हो।













