दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष खड़गे ने बुलाई बैठक, लोकसभा की सभी 10 सीटों पर होगा मंथन
हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को बैठक के लिए दिल्ली तलब किया गया है। 3 अगस्त को पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। मुख्य एजेंडा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव हैं।बैठक में कांग्रेस नेताओं के बीच चल रही गुटबाजी का मुद्दा गरमा सकता है। साथ ही, संगठन गठन को लेकर भी मामला उठाया जा सकता है। हरियाणा में कांग्रेस लगभग 9 साल से बिना संगठन के चल रही है। दूसरी ओर, लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया भी बैठकें कर रहे हैं। अब तक 4 लोकसभा क्षेत्रों फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत और करनाल से जुड़े नेताओं व वरिष्ठ वर्करों के साथ वे संवाद कर चुके हैं। इसी कड़ी में यह बैठक हो रही है। दरअसल, विपक्षी दलों द्वारा मिलकर बनाए गए ‘इंडिया’ के बाद से कांग्रेस उन राज्यों को लेकर काफी गंभीर है, जहां से उसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। हरियाणा से राहुल को बड़ी ‘आस’ है।बैठक में चारों कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज, रामकिशन गुर्जर, श्रुति चौधरी और सुरेश गुप्ता भी शामिल होंगे। सूत्रों का कहना है कि हुड्डा व एंटी हुड्डा खेमे की ओर से अपने-अपने समर्थकों को बैठक में शामिल किया जाएगा। दोनों खेमों के कुछ विधायक व नेता बैठक में जा सकते हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। भाजपा ने सभी दस सीटों पर जीत हासिल की थी। 2014 में मोदी की सुनामी के बावजूद दीपेंद्र हुड्डा रोहतक से सांसद बनने में कामयाब रहे थे, लेकिन 2019 में वे भी भाजपा के ‘चुनावी चक्रव्यूह’ को तोड़ नहीं पाए। ‘इंडिया’ की कोशिश है कि देशभर में कम से कम 400 लोस सीटों पर भाजपा के मुकाबले एक ही उम्मीदवार हो। उधर, एनडीए को नये सिरे से एक्टिव किया जा चुका है।