डेराबस्सी – डेराबस्सी रेलवे फ्लाईओवर की सर्विस रोड पर एक ट्रक की चपेट में आने से नवविवाहित युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 29 वर्षीय हरप्रीत सिंह चाहल पुत्र दलबारा सिंह वासी मालेरकोटला के तौर पर हुई है। वह डेराबस्सी में एक फैक्ट्री में इंजीनियर था और शादी करके दो दिन पहले ही नौकरी पर लौटा था। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इकलौता बेटा था परिवार काजानकारी मुताबिक हरप्रीत चाहल मैकेनिकल इंजीनियर था। बीते कई साल से वह डेराबस्सी में आदर्श नगर, गली नंबर दो में अपने दोस्त कुलवंत के साथ किराए पर रहता था। कुलवंत व हरप्रीत बरवाला रोड पर हरिपुर हिंदुआ स्थित ईसी ब्लेड्स एंड टूल्स नामक कंपनी में कार्यरत थे। हरप्रीत उसमें दो साल से टूल इंजीनियर था। पुलिस को दिए बयान में कुलवंत ने बताया कि बीती मध्यरात्रि सोते समय हरप्रीत को अचानक घबराहट हुई और तबीयत बिगडऩे पर वह उसे पैदल डेराबस्सी सिविल अस्पताल की ओर ले जाने लगा। रात करीब एक बजे डेराबस्सी फ्लाई ओवर के समीप जाते समय हरप्रीत जीरकपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक के पिछले पहियों का जोड़ा हरप्रीत के ऊपर से गुजर गया और उसकी मौके पर मौत हो गई।