अम्बाला- आरोपी हत्या करने के बाद भी शव के पास ही खड़ा रहा। भागा नहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर पुलिस ने बाहर आकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने रोते हुए हत्या के पीछे की वजह खुद अपनी जुबानी बताई।आरोपी विक्रम सिंह ने बताया कि वह रिटायर फौजी है और अब स्टेट बैंक अॉफ इंडिया में गार्ड की नौकरी कर रहा है। रोते हुए विक्रम बोला कि वह अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर से बेहद प्यार करता था लेकिन पिछले डेढ़ साल से उसने बहुत परेशान कर रखा था। वह तीन बार घर से भाग चुकी थी। एक बार तो जून 2016 में उसके पिता की मौत के बाद पाठ भी नहीं हुआ था कि उसकी पत्नी घर से भाग गई थी। मैंने कभी शक नहीं किया। उसे पूरी सैलरी निकलवाकर दे देता था। यहां तक की उसकी शॉप भी खुलवा रखी थी लेकिन फिर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी। विक्रम ने बताया कि मेरी पत्नी की मां ने एक महिला और एक लड़के के खिलाफ बलदेव नगर में शिकायत दे रखी थी कि ये दोनों उसकी बेटी को अपने वश में किए हुए हैं। गुरप्रीत कौर चाहती थी कि उस महिला का नाम शिकायत से निकल जाए। गुरुवार को इसी काम से बलदेव नगर चौकी में आए थे। विक्रम ने उसे मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी और उसने गोली मार दी।

