नई दिल्ली – इवांका ट्रंप को दुनियाभर में जाना जाता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पांच बच्चों में से सबसे ज्यादा इवांका ही सुर्खियों में रहती है। पिता के राष्ट्रपति बनने के साथ वह उनकी सलाहकार भी बन गई। ट्रंप की तरह ही ग्लैमर व कारोबार की दुनिया में रहीं इवांका 28 नवंबर को वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन में भाग लेने भारत आ रही हैं। उनके स्वागत को लेकर भारत में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटियों के इतिहास में संभवत: इवांका जैसा रुतबा शायद ही किसी का रहा होगा।स्कूल जाती थी तो अमेरिकी मीडिया तलाक के बारे में उनसे सवाल पूछने पहुंच जाता था। इससे बचने के लिए कई बार वह तेजी से स्कूल के अंदर भाग जाती थी। इन सभी के बावजूद उन्होंने खुद को संभाला और अपने सौतेले भाई-बहनों को भी अपनों जैसा प्यार दिया।स्कूल की छुट्टियों या सप्ताहांत में ही वह मॉडलिंग करती थीं। उनकी तस्वीरें वोग समेत कई मैग्जीन के कवर पर आई हैं।
